तदुपरांत प्रमुख मंदिर श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर है जो विशालकाय पत्थरों से निर्मित है यहाँ के बाहरी दीवारों पर अनेक देवी-देवताओं कि मूर्तियाँ उत्कीर्ण हैं जो बहुत ही आंनद प्रदान करती हैं | मंदिर के मुख्य द्वार पर नंदी व स्कन्दी भगवान शिव के दो द्वारपाल है | प्रवेश करने पर गजानन कि मूर्ति प्रथम पूजनीय है | यहाँ का शिवलिंग दो भागो में विभाजित है जिसके बड़े भाग मे शिव तथा छोटे भाग में माँ पार्वती हैं | शिव पार्वती का यह अर्धनारीश्वर लिंगरूप संसार में अनूठा है |